पंचायतों में विकास का मार्ग प्रशस्त कर सेवक की तरह काम करने का संकल्प

जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लाक प्रमुखों का स्वागत भाजपा..

Jul 14, 2021 - 07:46
Jul 14, 2021 - 08:04
 0  1
पंचायतों में विकास का मार्ग प्रशस्त कर सेवक की तरह काम करने का संकल्प

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व ब्लाक प्रमुखों का स्वागत

जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लाक प्रमुखों का स्वागत भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

यह भी पढ़ें - कानपुर की करिश्मा बनी महिला यूपी कांग्रेस कमेटी बुन्देलखण्ड जोन की प्रदेश अध्यक्ष

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों में विकास का मार्ग प्रशस्त कर हम आम जन की सेवा में सेवक की तरह काम करेंगे।

जनता के द्वारा व्यक्ति किए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रत्येक पंचायत जनप्रतिनिधि को निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करना होगा। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही आगे बढ़ता है। पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने जनपद के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार जताया।

यह भी पढ़ें - कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

इस अवसर पर पंचायत चुनाव के जिला संयोजक रहे संतोष गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के भीषण संकट के समय में भी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य किया है जिसका परिणाम हम सभी के सामने हैं।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं जो भारत को परम वैभव तक पहुंचाने का कार्य करती है। मुझे जैसे एक सेक्टर संयोजक तथा मंडल स्तर के कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना यह भाजपा में ही संभव है।

स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यों में सदाशिव अनुरागी, संतराम सिंह, श्वेता सिंह, रेखा सिंह, आशा वर्मा, प्रेमा देवी निषाद तथा मंजू देवी जबकि ब्लाक प्रमुखों में स्वर्ण सिंह बड़ोखर, दीपशिखा सिंह तिंदवारी, राजकुमारी निषाद जसपुरा, उर्मिला कबीर महुआ, मनफूल पटेल नरैनी, शंभू कोटार्य बिसंडा, रावेंद्र गर्ग कमासिन तथा रमाकांत पटेल बबेरू, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल मोहन, दिलीप गुप्ता, मोहित गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आरिफ खान, डॉक्टर पी एन वर्मा, निखिल सक्सेना, सचिन अग्निहोत्री, संजीव निगम नीलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0