रूद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री जूतों से रौंदना सिपाही को महंगा पड़ा

महाशिवरात्रि पर्व पर गुरूवार को गोदौलिया पर सड़क किनारे रूद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री बेच रही महिला के साथ दुर्व्यवहार..

रूद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री जूतों से रौंदना सिपाही को महंगा पड़ा

वाराणसी,

महाशिवरात्रि पर्व पर गुरूवार को गोदौलिया पर सड़क किनारे रूद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री बेच रही महिला के साथ दुर्व्यवहार और पूजन सामग्री को जूतों से रौंदने वाले पुलिस कर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। घटना का वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : ससुराली जनों ने विवाहिता को जलाकर मार डाला

​महाशिवरात्रि पर्व पर गोदौलिया दूध सट्टी के पास एक महिला चादर बिछाकर रुद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री बेच रही थी।

इस दौरान सड़क पर जाम देख एक सिपाही वहां पहुंचा और महिला को डांटते हुए पूजन सामग्री को जूते से रौंद दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने दशाश्वमेध थाने पर तैनात सिपाही सुधीर कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। 

यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2