सपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफ़े की अफवाह उड़ाई गई

कुछ अराजक तत्वों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल करके...

सपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफ़े की अफवाह उड़ाई गई

बांदा, कुछ अराजक तत्वों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल करके पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अध्यक्ष पद से फर्जी इस्तीफ़ा की खबर उडाई । यह खबर मिलते ही सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने वीडियो जारी करके फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर झूठी खबर उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह भी पढ़े : अनुदान पर 54 हजार किसानों को सोलर पंप देगी डबल इंजन सरकार

उन्होंने वीडियो के जरिए जारी बयान में बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा विरोधी दलों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ कुचक्र रचा जा रहा है। इसी साजिश के तहत मेरे लेटर पैड और हस्ताक्षर को स्कैन करके उसमें मेरे द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने की झूठी खबर उड़ाई गई। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन एक मजबूत आंदोलन है न यह कभी खत्म हुआ है न कभी खत्म होगा।

यह भी पढ़े : मप्र के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास

बांदा में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ रही है और चुनाव भी जीतेगी। इसी भय से झूठी खबरें उड़ाकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। लोकतंत्र में लोग जाग गए हैं अब ऐसे अराजक तत्वों के झांसे में आने वाले नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह की साजिश रची है उनका पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आज 41,000 करोड़ की दो हजार से अधिक रेल अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0