झांसी से सपा प्रतिनिधि मण्डल किसान आन्दोलन में शामिल होने गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचे

झांसी से समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना के नेतृत्व में दिल्ली स्थित गाजीपुर..

झांसी से सपा प्रतिनिधि मण्डल किसान आन्दोलन में शामिल होने गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचे

झांसी से समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना के नेतृत्व में दिल्ली स्थित गाजीपुर बाॅर्डर जा पहुंचे। राहुल सक्सेना ने बताया कि झांसी का दल तब तक धरने पर डटा रहेगा जब तक सरकार अपने कानून वापस नहीं करती।  

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : गाली गलौज करते इंस्पेक्टर का आडियो वायरल, जांच के आदेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में भारत सरकार द्वारा लाए गये काले कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा हो रहे आंदोलन में बुंदेलखंड के किसानो की आवाज मजबूत करने के लिए

प्रतिनिधि मण्डल राहुल सक्सेना सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानो के समर्थन में तब तक मौजूद है। जब तक सरकार काले कानूनों को वापिस नही लेगी राहुल सक्सेना ने कहा कि हमारी  पार्टी किसानो के साथ कंधे से कंधा मिला कर खडी है।

यह भी पढ़ें - पंच नद पर भूमिगत नहर की मंजूरी, बुंदेलखंड के लिए बनेगी अमृतधारा 

ये देश सदैव लोकतांत्रिक देश रहा और हम सभी लोग मिलकर इस धरोहर को आगे ले जाने को संकल्पित है।

साथ में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य सन्तोष कुशवाह, महरूप सिंह, मानिक यादव, आकाश सेनी, विनय यादव, गुड्डू  यादव,  देवेंद्र यादव इंद्रजीत यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बालू के अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने पट्टाधारक के बेटों से की पूछताछ

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0