वाहन चेकिंग सेंटर से गायब मिले एक दरोगा पांच सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और वाहनों की चेकिंग के उद्देश्य बनाए गए सेंटरों में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है..

वाहन चेकिंग सेंटर से गायब मिले एक दरोगा पांच सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित
वाहन चेकिंग सेंटर (vehicle checking center)

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और वाहनों की चेकिंग के उद्देश्य बनाए गए सेंटरों में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है, लेकिन जब पुलिस अधीक्षक ने इन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया तो एक दरोगा और पांच सिपाही अपने सेंटर से गायब मिले। इन्हें पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

इस बारें में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक  अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले।

यह भी पढ़ें - दलित महिला प्रधान को, 4 माह बीतने के बाद भी नहीं मिला चार्ज, डीएम के आदेश से खलबली

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताते चलें कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में 951 संदिग्ध वाहनों को चेक कर 46,0000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। इसी अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं मौजूद रहे।

उन्होंने अतर्रा चुंगी चौराहा, सिविल लाइन चौराहा व देहात कोतवाली में वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान जिन केंद्रों में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी तैनात नही मिले उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए निलंबन की कार्रवाई की। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें - एक छत के नीचे मिली स्वास्थ्य सेवाएं, जनपद में लगे 46 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
3
wow
2