3 सड़कों का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया लोकार्पण, इन 12 परियोजनाओं का शिलान्यास

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बांदा के 15वें वित्त के अन्तर्गत प्रस्तावित तीन...

3 सड़कों का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया लोकार्पण, इन 12 परियोजनाओं का शिलान्यास

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बांदा के 15वें वित्त के अन्तर्गत प्रस्तावित तीन परियोजनायें जिला परिषद चौराहे से खूटी चौराहे तक, बाकरगंज चौराहे से छावनी होते हुये अमर टाकीज तिराहे तक तथा डीएवी चौराहे से शंकर गुरू चौराहे एवं सब्जी मण्डी होते हुये छावनी चौराहे तक बीसी द्वारा निर्मित रोड का लोकार्पण कर स्थानीय जनता को समर्पित किया गया। 

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक जलस्रोतों से भरे ललितपुर के बांध और जलाशय ईको टूरिज्म में विकसित होंगे

Sadar MLA Prakash Dwivedi

इसी तरह  सदर विधायक द्वारा 15वें वित्त के अन्तर्गत प्रस्तावित 12 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत मोहल्ला बिजली खेडा में दो सीसी रोड नाली व इण्टरलाकिंग रोड, मोहल्ला गायत्री नगर में एक सीसी रोड व एक इण्टरलाकिंग रोड, मोहल्ला जरैली कोठी में एक सीसी रोड, मोहल्ला स्वराज कालोनी के हर्बल क्लब में इण्टरलाकिंग पाथवे व मोरम डाल कर मैदान की मरम्मत, मोहल्ला झील के पुरवा में एक सीसी रोड, मोहल्ला शान्ति नगर में नाली गिट्टी मोरम, मोहल्ला सेढू तलैया में नाली का कार्य, मोहल्ला चौसठ जोगनी में नाली का कार्य तथा मोहल्ला सिविल लाईन में जिलाधिकारी आवास के पास नाला में ढकने के कार्य का शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़ें - डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से गायब डीएफओ से मांगा स्पष्टीकरण, धान क्रय केन्द्र प्रभारी को हटाया

पिछले कई वर्षो से लम्बित एवं जर्जर पडे पुराने आरटीओ आफिस से स्टेडियम एवं कमिश्नरी तक जाने वाले मार्ग का भी आज इस परियोजनाओं के अंतर्गत शिलन्यास किया गया व जल्द ही इन सभी मार्गो का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा तथा इन सभी मार्गो की लागत लगभग 2.50 करोड़ है।  विधायक जी द्वारा बताया गया कि इन डामरीकरण मार्गो का लोकार्पण हो जाने से आम नागरिकों को आने जाने में सुगमता होगी।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' पर दिव्यांगजनों को किया याद

सदर विधायक इस अवसर पर बताया गया कि जहॉ एक ओर इन सीसी रोडों के निर्माण से नये वार्ड जो पिछले परिसीमन में नगर पालिका परिषद, बांदा में जोडे गये है, के विकास को गति मिलेगी तथा आमजनमानस को यहॉ आने जाने में सुगमता होगी। अन्त में अधिशसी अधिकारी नगर पालिका द्वारा विधायक का धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर बुधि प्रकाश अधिशासी अधिकारी नगर पलिका बांदा, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ,पूर्व चेयर मैन राजकुमार राज,  बुधिप्रकाश यादव, जिला मंत्री पंकज रैकवार,  युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष  पुष्कर द्विवेदी,  पूर्व यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल सिंह, अभिनव गुप्ता, अंकित बासू, संजीव निगम नीलू, प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र सिंह, सभासद राकेश गुप्ता, राहुल द्विवेदी सहित समस्त नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0