सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गन्ना मिल लगाने व कताई मिल का मुद्दा विधानसभा में उठाया

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बांदा विधानसभा क्षेत्र के विकास व रोजगार के लिए कताई मिल की जमीन का उपयोग किसी नए उद्योग..

Mar 3, 2021 - 14:08
Mar 3, 2021 - 15:20
 0  11
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गन्ना मिल लगाने व कताई मिल का मुद्दा विधानसभा में उठाया
प्रकाश द्विवेदी, सदर विधायक, बांदा

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बांदा विधानसभा क्षेत्र के विकास व रोजगार के लिए कताई मिल की जमीन का उपयोग किसी नए उद्योग में करने तथा  गन्ना मिल लगाने कि मांग विधानसभा में उठाई।

उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान बांदा नगर की जनता को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, केन नदी के तटीय इलाके में सिंचाई की समस्या को देखते हुए ग्राम गंछा में पंप कैनाल की स्थापना का प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

इसी तरह कताई मिल की जमीन का उपयोग किसी नए उद्योग की करने की मांग की ताकि स्थानीय स्तर पर नए रोजगार का सृजन हो सके। उन्होंने बांदा विधानसभा में गन्ना मिल की मांग की ताकि क्षेत्र के किसान स्थानीय स्तर पर अपनी फसल को बेचकर मुनाफा कमा सके। उन्होंने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर 10000 से 20000 करने की मांग की।

साथ ही जिला अस्पताल में स्थित नवीन भवन में प्रस्तावित 300 बेड के मंडलीय चिकित्सालय को शीघ्र संचालित करने का प्रस्ताव रखा जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो सके।

यह भी पढ़ें - अपराधिक मामलों की विवेचना में हमीरपुर फिसड्डी, आईजी ने की समीक्षा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0