जल, जंगल और जमीन को बचाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे

भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया...

जल, जंगल और जमीन को बचाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे

पृथ्वी दिवस पर संरक्षण का लिया संकल्प

चित्रकूट(संवाददाता)। भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह एवं लेखाकार जिला सूचना कार्यालय मोहन कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : सीडीओ ने कार्यों को शत् प्रतिशत पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कार्यालय परिसर में भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव एवं अध्यक्ष प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना लखनऊ डॉ. हीरालाल पटेल के निर्देशानुसार विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। सहायक कोषाधिकारी ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के तीन महत्वपूर्ण तत्व जल, जंगल, जमीन पर की जा रही है। पर्यावरण कार्यवाही और जागरूकता को बढ़ाना है। जल, जंगल और जमीन को बचाएं। ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। मुंशी विजयपाल पटेल ने कहा कि जल संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन के संबंध में अपील किया कि जल का संरक्षण करें। जल है तो कल है। कार्यक्रम के दौरान सींचपाल अशोक कुमार पांडेय, सुधीर कुमार, हेमंत कुमार गौतम, राम सिंह, राजबहोरी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़े : झांसी मिलिट्री स्टेशन को कार्बन न्यूट्रल में बदलेगा कानपुर आईआईटी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0