रक्षाबंधन के लिए यूपी रोडवेज की स्पेशल बसें कल से 

UPSRTC  रक्षाबंधन के लिए यूपी रोडवेज की स्पेशल बसें कल से चलेंगी...

Jul 28, 2020 - 18:21
Jul 28, 2020 - 19:40
 0  7
रक्षाबंधन के लिए यूपी रोडवेज की स्पेशल बसें कल से 
Special buses of Uttar Pradesh Roadways

रक्षाबंधन के मद्देनजर परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 5000 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। लखनऊ से 565 बसें चलेंगी। इनमें 70 एसी बसें भी शामिल हैं। यात्री एसी बसों के लिए ऑनलाइन और साधारण बसों के लिए टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे। बुकिंग शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के खाली रुटों पर निजी बसें चलाने की तैयारी शुरु

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक बुधवार से आठ दिन (5 अगस्त) तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन सेवा न होने के चलते बसों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसी वजह से स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें लम्बी दूरी जैसे गोरखपुर, दिल्ली, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद आदि के लिए चलाई जाएंगी। यह स्पेशल बसें लखनऊ के चारों बस अड्डों (आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध) से चलेंगी।

यह भी पढ़ें : राखी के व्यापार में कोरोना की चोट, गृहिणियों ने घर में बनाई राखियां

बसों में सीटों की क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाए जाएंगे। कोई यात्री खड़े होकर बस में सफर करता मिला तो ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंगलवार रात तक बसें स्टेशनों पर पहुंच जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.