बांदा में बढी कोरोना मरीजों की रफ्तार, सीएमओ सहित एक दिन में 19 संक्रमित 

बांदा जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, रविवार को आई रिपोर्ट के..

बांदा में बढी कोरोना मरीजों की रफ्तार, सीएमओ सहित एक दिन में 19 संक्रमित 

बांदा जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा सहित नई 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 11 मरीज बांदा शहर के हैं। जबकि आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी में सात चरणों में होंगेे चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

जिले में भाजपा नेता और उसके गनर के संक्रमित होने के बाद बांदा में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। कल तक जहां मरीजों की संख्या सिर्फ 13 थी। आज बढ़कर 32 हो गई है।आज आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर के कटरा, रेलवे स्टेशन, शांति नगर, आजाद नगर, बस स्टैंड, महामाई मंदिर, टीवी टावर इंदिरा नगर, स्वराज कालोनी,पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में लोग संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जमालपुर पिपरहरी, बबेरू, नरैनी और नगनेधी गांव में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों में 5 महिलाएं शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार तिवारी ने पुष्टि की है कि वह संक्रमित हो गए हैं।

बताते चलें कि शासन द्वारा सीएमओ डॉ विजय कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर जिला चिकित्सालय पीलीभीत में वरिष्ठ परामर्शदाता अनिल कुमार श्रीवास्तव सीएमओ के रूप में बांदा में स्थानांतरित किए गए हैं ,लेकिन आज आई रिपोर्ट में सीएमओ के संक्रमित पाए जाने पर फिलहाल वह रिलीव नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें - महिला के बालों पर थूकने वाला हेयर स्टाइलिस्ट बीजेपी का सदस्य, महिला आयोग ने दिये कार्रवाई निर्देश

यह भी पढ़ें - बांदा और चित्रकूट में कोरोना ने पैर पसारे, बांदा में तीन और चित्रकूट में 4 मरीज मिले 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
3
sad
1
wow
0