सेन्ट जेवियर्स में खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन, मैडल पाकर बच्चे खुशी में झूमें

जनपद के सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता...

सेन्ट जेवियर्स में खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन, मैडल पाकर बच्चे खुशी में झूमें

जनपद के सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चे जिन्होने कई मैडल जीते, मैडल पाकर जिसकी खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विनोद सिंह डीआईओएस बाँदा रहे। विद्यालय के निदेशक नवल किशोर चौधरी ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुछ दे कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - ट्रेन से यात्री का सामान हो गया था चोरी, रेलवे पर 1.14 लाख का जुर्माना

St Xaviers school

आज के कार्यक्रम में कक्षा छः से कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुरूआत में बच्चो ने हाउस फ्लैग के साथ मार्चपास्ट निकाला। तदुपरान्त विभिन्न ड्रील प्रस्तुत किए एवं फील्ड एवं ट्रैक की प्रतियोगिताओ में भाग लिया। बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मैडल जीते जिसकी खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों में सन्त कुमार गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, श्याम जी निगम, अंकित कुशवाहा, विजय ओमर, संजय गुप्ता,विप्राँश यादव, फादर विन्सेन्ट अलबर्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - पेंसिल का छिलका गले में फंसा,होमवर्क कर रही छात्रा की दर्दनाक मौत

मुख्य अतिथि एवं अन्य आगन्तुको ने विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय द्वारा खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे कार्यो की सभी अभिभावको एवं अतिथियो ने प्रशंशा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।कार्यक्रम की सफलता में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं निदेशिका श्रीमती मीरा चौधरी का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़ें - बांदा में नहीं है कोई भी कोरोना मरीज, हो चुकी है 170 लोगों की मौत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0