मूटकोर्ट : माधुरी बनाम रामअशीष काल्पनिक मुकदमें पर छात्रों ने की तीखी बहस

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय..

मूटकोर्ट : माधुरी बनाम रामअशीष काल्पनिक मुकदमें पर छात्रों ने की तीखी बहस
बाँदा मूटकोर्ट (Banda Mootcourt)

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लामा स्थित संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के छात्रों की टीम विजेता रही। 

कार्यक्रम के शुरूआत में विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. सर्वेश कुमार द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मूटकोर्ट से सम्बन्धित आचरण एवं व्यवहार की जानकारी दी गयी। जिसके उपरान्त प्रतिभागी टीमों द्वारा माधुरी बनाम रामअशीष नामक काल्पनिक मुकदमें पर बहस की गयी।

यह भी पढ़ें - बाँदा डीएम सहित सभी अफसरों ने एक साथ आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय में मारा छापा

जिसमें वादी के अधिवक्ता द्वारा अपनें पक्ष में न्यायालय के समक्ष दलीलें प्रस्तुत की गयी एवं अभियुक्तों पर भा.द.स. की धारा 489 , 506 एव ंदहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत आरोप लगाये गये एवं उस पर बहस की गयी। उक्त आरोपों का प्रतिरक्षा अधिवक्ता नें तीखे तरीके से खण्डन किया।

बाँदा मूटकोर्ट (Banda Mootcourt)

न्यायालय ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद माधुरी देवी (जिसका पक्ष संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय टीम के द्वारा लिया गया) के पक्ष में फैसला सुनाया एवं अभियुक्तों को दोषसिद्ध एवं दण्डित किया।कार्यक्रम के अंत में सचिव  यश शिवहरे द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम में डा. पंकज सिंह, आदित्य तिवारी, पुष्पेन्द्र शुक्ला, आरविंद, अरूण, अजय, सौरभ, प्रशांत, मोहिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बाँदा मंडल कारागार में बंद मऊ विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने आए अधिवक्ता को जेलर ने लौटाया

यह भी पढ़ें - दिशा पाटनी बनी गुलाबरी की नई ब्रांड अम्बेसडर

बाँदा मूटकोर्ट (Banda Mootcourt)

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1