प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्राएं स्कूल में हुए बेहोश, मचा हड़कंप
विद्यालय में प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक की भी हालत खराब हो गई...
डीएम-एसपी ने बच्चों के स्वास्थ्य की ली जानकारी
चित्रकूट। विद्यालय में प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक की भी हालत खराब हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां छात्रा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर हाल जाना है।
यह भी पढ़े : डीएम ने भूमि अधिग्रहण के प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश
ये मामला सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सवेरे करीब आठ बजे हुआ। प्रार्थना के दौरान अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। बेहोश होकर बच्चे गिरने लगे। विद्यालय के लगभग 17 छात्र, छात्राएं बेहोश हो गए। जिन्हे अध्यापक ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया है। इस सूचना के बाद पूरे ग्राम पंचायत में हड़कंप मच गया है। अभिभावक स्कूल आकर अपने बच्चों को देखने लगे। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को साथ घर ले गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राममिलन कुशवाहा व शिक्षक उपेन्द्र शर्मा की भी हालत बिगड़ गई।
यह भी पढ़े : आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
बताया गया कि विद्यालय अपने नियमित समय से खुला। प्रार्थना के दौरान सोना, रागिनी, सरोजा, अंजना, सलोनी, प्रियंका, पूजा, खुशबू, लक्ष्मी, अर्चना, शिवांगी, गीता, शालिनी, गोलू, माया, मानसी, आराधना, कल्पना, रोशनी, शांति, भानु, विकास, गोलू, रफीक, राहुल, सचिन बेहोश हो गए। यह बच्चे कक्षा 6, 7, 8 के है। जिन्हे अस्पताल भेजा गया। पता चला कि शनिवार को अलबेंडाजोले गोली सभी बच्चों को खिलाई गई है। यहां अभी तक मिड-डे मील भी बच्चों को नहीं खिलाया गया। मिड डे मील बनकर तैयार रखा था, लेकिन उसके खाने से पहले ही बच्चे बेहोश होने लगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर फूल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है। गर्मी के कारण यह बेहोश हो गए थे। इधर, कक्षा आठ की छात्रा लक्ष्मी की हालत ज्यादा खराब होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उपचार दिया गया है।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का फार्मेसी संस्थान राज्य विश्वविद्यालय में 'प्रथम'
मामले की सूचना पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, बीएसए बीके शर्मा व बीईओ अतुलदत्त तिवारी ने मौके पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।