नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक विजेता छात्रों का सम्मान

राजस्थान के जयपुर में 18 19 सितम्बर को आयोजित 10वी ओपेन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप इंडियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित..

नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक विजेता छात्रों का सम्मान
नेशनल कराटे चैम्पियनशिप (National Karate Championship)

राजस्थान के जयपुर में 18 19 सितम्बर को आयोजित 10वी ओपेन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप इंडियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे नटराज संगीत महाविद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और 10 बच्चों को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक के साथ मैडल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था । आज इन्हे सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें - डीएम ने होम्योपैथिक जिला कार्यालय और होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय में मारा छापा

ऐसे होनहार बच्चों को आज नटराज संगीत महाविद्यालय सभागार मे आयोजित मेधावी सम्मान समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया एस आई बांदा/ प्रभारी मिशन शक्ति के हाथो बच्चों को प्रोत्साहित किया गया जिसमे अर्चिता गोल्ड मेडल,पृथ्वीराज सिंह व अनुजिका पांडेय ने सिल्वर मेडल, कांस्य पदक विजेता में क्रमशः कृतिका, भूमिका, देवांशी चौहान, हसीबुद्दीन, अशोक कुमार सिद्धार्थ आदि ने गौरव प्राप्त किया ।

इस अवसर पर प्राचार्य अनुराधा सिंह द्वारा तौफीक अहमद को बेस्ट कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया एस आई ने कहा कि ऐसे गौरवशाली पल उन्ही लोगो को प्राप्त होते है जो किसी न किसी मेधा के धनी होते है। संस्थान निदेशक धनंजय सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त कर मेधावियों को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बुंदेलखंड के तीन नेताओं को जगह मिली

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1