यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है..

यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें - घबराना नहीं, बुन्देलखण्ड में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा, ठीक होकर घर जा रहे लोग
आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने राज्य सरकार की तरफ से चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन किया। तुषार मेहता ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला कार्यपालिका के अधिकार में दखल है। यूपी सरकार पहले ही अपनी तरफ से ज़रूरी कदम उठा रही है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले 19 अप्रैल को यूपी के पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए इन शहरों में लॉकडाउन लगाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - यूपी के लखनऊ समेत इन 5 शहरों में 26 तक लगा पूर्ण लॉक डाउन
हाईकोर्ट के इसी आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
हि स
What's Your Reaction?






