चित्रकला-पोस्टर आँन लाइन प्रांतीय प्रतियोगिता में जालौन के सुयश राज व लखनऊ के कार्तिकेय ने बाजी मारी

चित्रकला-पोस्टर आँन लाइन प्रांतीय प्रतियोगिता में जालौन के सुयश राज व लखनऊ के कार्तिकेय ने बाजी मारी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 4 जून को आयोजित चित्रकला -पोस्टर आँन लाइन प्रांतीय प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबर्धन हेतु बच्चों के अंदर भावनात्मक सम्बन्ध जोड़ने, उन्हें प्रकृति के करीब लाने के उद्देश्य से बागवान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई, जिसका परिणाम घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यो के बच्चों ने प्रतिभाग कर खूबसूरत पोस्टर बना कर पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति आम-जन को संवेदित करने का कार्य किया।

प्रतियोगिता में जनपद उरई जालौन के नरेंद्र देव इंटर कालेज के 11 वीं के छात्र सुयश राज ने प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इंटर कालेज बांदा की टिया वर्मा कक्षा 12 ने दिवतीय स्थान, अभिषेक चैरसिया कक्षा 11 सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम महोबा, कु.श्रुति सक्सेना कक्षा 12 महात्माहंसराज मॉर्डन स्कूल झांसी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

जूनियर वर्ग में कार्तिकेय श्रीवास्तव कक्षा 8 सेंट्रल पब्लिक स्कूल लखनऊ ने प्रथम,कुमारी कौशिकी तिवारी विद्यावती मेमोरियल बाँदा कक्षा 8 ने दूसरा और कु त्रिशा शुक्ला कक्षा 8 विद्यावती मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा ने तृतीय और विधिका साहू सन्त तुलसी स्कूल कक्षा 7 की छात्रा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।

बागवान चैरिटेबल ट्रस्ट के पंकज बागवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 97 बच्चों ने जिसमें दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तरप्रदेश के बच्चों ने बढ़चढ़ कर  प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने पर्यावरण दिवस को उत्सव के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि माह मई और जून में पेड़ों को प्यास ज्यादा लगती है इसलिए इन माहों में पानी पिलाने से बड़ा पुण्य होता है। आप सब इस कार्य मे लगें। विजेताओं को कोरियर से उपहार और प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। सभी बच्चों के प्रयास के लिए ई प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रसिद्ध आर्टिस्ट अपूर्वा सोनी, अनीता गुप्ता, शिक्षक और साहित्यकार दीनदयाल सोनी, पिंकी निगम कानपुर  रही, प्रतियोगिता संचालन सहयोग में प्रभुता फाउंडेशन, चित्रांश हंड्रेड परफेक्ट ग्रुप, एक पहल-नई दिशा, श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मानस जन कल्याण संस्थान बाँदा, लोकपथ एवं वन जन धन अभियान महोबा, खेती फाउंडेशन छतरपुर म.प्र. के साथ बुन्देलखण्ड कनेक्ट के प्रबंधक एवं ट्रस्ट सलाहकार संजय निगम अकेला, वरिष्ठ पत्रकार अरुण निगम का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0