कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को कमिश्नर ने दी ये सख्त चेतावनी

चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने आदेशित किया है कि चित्रकूट धाम मंडल में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज व मंडल के अन्य जनपदों में कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के तैनाती स्थल न छोड़ें...

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को कमिश्नर ने दी ये सख्त चेतावनी
Chitrakoot Division Banda

उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि इस समय कोरोना संक्रमण के चलते डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के तैनाती स्थल छोड़कर अन्य जनपदों में जाते हैं और जब वापस आते हैं तो उनके संक्रमित होने का खतरा बना रहता है, इसलिए मंडल के जनपदों में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में कार्यरत समस्त डॉक्टर, कर्मचारी जिलाधिकारी बांदा से पूर्व अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे तथा चित्रकूट मंडल के चारों जनपदों में कार्यरत अन्य समस्त डॉक्टर जनपद के जिला अधिकारियों से पूर्व अनुमति के उपरांत तथा मंडल के जनपदों में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सा अधीक्षक के अधीन कार्यरत समस्त कर्मचारी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूर्व अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण की खबर को प्रशासन ने फर्जी बताया

बताते चलें कि चित्रकूट मंडल मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज मे अभी हाल में बाहर से लौटे एक एक स्वास्थ्य कर्मी को संक्रमित पाया गया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल सहित एक डॉक्टर व दो अन्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, वहीं जिला अस्पताल में भी दो स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं,  जिससे स्वास्थ्य विभाग महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड में कोरोना ने मचाई तबाही, 48 लोगों ने गंवाई जान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0