यूपीकैटेट - 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि को 10 मई तक बढ़ाई

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022 (UPCATET-2022) उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के..

यूपीकैटेट - 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि को 10 मई तक बढ़ाई

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022 (UPCATET-2022) उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कुलसचिव प्रो. एस.के. सिंह ने बताया कि कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातक परास्नातक तथा पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को बढ़ा दी गयी है।

यह भी पढ़ें - छात्रों के लिए अच्छी खबर : बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान, परीक्षा इस बार भी होगी ऑनलाइन, जल्दी करें रजिस्टर

अभ्यर्थी अब इसे 10 मई 2022 रात्रि 12 बजे तक भर सकते हैं। पूर्व में यह तिथि 30 अप्रैल रखी गयी थी। प्रो. सिंह बताया कि परीक्षा तिथि में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित तिथि 16 व 17 जून 2022 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए आवेदन केवल आॅनलाइन माध्यम से कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी  www.upcatetexam.org अथवा www.buat.edu.in पर रजिस्ट्रेशन लागिन कर आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन 10 मई 2022 तक किये जा सकते है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता शुल्क सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण वेबसाइट www.upcatetexam.org पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि यूपीकैटेट-2022 की परीक्षा प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों जैसे बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बादा, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करके सुविधानुसार परीक्षा केन्द्रों का चयन कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट एवं प्रवेश परीक्षा के लिए बनाये गये विशेष वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - यूपीकैटेट की प्रवेश परीक्षा की आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल तक

यह भी पढ़ें - खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, चित्रकूट एयरपोर्ट का रनवे तैयार, अब उड़ान का इंतजार

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1