ड्रोन से कसा जाएगा बिना मास्क घूमने वालों पर शिकंजा

कोरोना काल में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी..

Nov 25, 2020 - 11:13
Nov 25, 2020 - 12:35
 0  5
ड्रोन से कसा जाएगा बिना मास्क घूमने वालों पर शिकंजा
ड्रोन (फाइल फोटो)

गाजियाबाद, कोरोना काल में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अब ड्रोन से बिना मास्क घूमने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी। जिला प्रशासन ने बुधवार को मास्क ना लगाने वाले लोगों की निगरानी के लिए 10 ड्रोन अधिग्रहण कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें - लाखों श्रद्धालुओं ने मन्दाकिनी में स्नान कर लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

साथ ही जिलाधिकारी ने इस पर निगरानी के लिए अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी बनाया है।

जिलाधिकारी डॉ. शंकर पांडेय ने बताया कि शासन ने कोरोना बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं और ड्रोन से लोगों के लिए रानी करने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने दस ड्रोन का अधिग्रहण किया है।

यह ड्रोन इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। इन्हें शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के बाजारों में लगाया जाएगा। जो व्यक्ति बिना मास्क के विचरण करता पाया गया उसका साक्ष्य ड्रोन में कैद कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव में यज्ञदत्त शर्मा की राह आसान नहीं

जिलाधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द ड्रोन चालू हो जाएंगे। साथ ही लोग बिना मास्क न घूमे, इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना प्रभारी की होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें साथ ही सामाजिक दूरी भी बरकरार रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0