इन ट्रेनों में 11 जुलाई से जनरल टिकट पर आरक्षण कराने का झंझट पूरी तरह खत्म

जनरल कोच के लिए रिजर्व टिकट लेने का झंझट 11 जुलाई से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। कोरोना महामारी के बाद से सभी गाड़ियोें के..

Jul 1, 2022 - 06:08
Jul 1, 2022 - 06:16
 0  1
इन ट्रेनों में 11 जुलाई से जनरल टिकट पर आरक्षण कराने का झंझट पूरी तरह खत्म
फाइल फोटो

झांसी, 

जनरल कोच के लिए रिजर्व टिकट लेने का झंझट 11 जुलाई से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। कोरोना महामारी के बाद से सभी गाड़ियोें के जनरल डिब्बों में सफर के लिए टिकट आरक्षित कराना पड़ता था। रेलवे बोर्ड ने दिसंबर माह से जनरल टिकट में सफर की अनुमति दे दी। उसके बाद से ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की सुविधा देनी आरंभ की गई। अब तक सौ से अधिक ट्रेनों में यह सुविधा दी जा चुकी। जुलाई महीने में साबरमती, गोंडवाना, राप्ती सागर, तुलसी, कामाख्या समेत 75 गाड़ियोें में भी यह सुविधा मिलने लगेगी। रेल अफसरों के मुताबिक 11 जुलाई तक झांसी रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सभी 239 गाड़ियों में रेल यात्रियों को यह सहूलियत मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ें - झाँसी : जानिए आखिर क्या है आर.टी.आई के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर वेंडिंग का सच ?

दो साल से सामान्य कोच में जनरल टिकट पर सफर करने में पाबंदी थी। इससे छोटी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किल उठानी पड़ती थी। अब रेल प्रशासन धीरे-धीरे करके यह पाबंदी खत्म कर रहा है। रेल अफसरों के मुताबिक 11 जुलाई तक कुशीनगर सुपरफास्ट (22537), गोंडवाना एक्सप्रेस (12409), राप्ती सागर एक्सप्रेस (12522), पुष्पक एक्सप्रेस (12533), मालवा एक्सप्रेस (12919), पातलकोट एक्सप्रेस (14623), साबरमती एक्सप्रेस (19165) अमृतसर एक्सप्रेस (19325)

भुज एक्सप्रेस (19483), मिलेनियम एक्सप्रेस (12645), ओखा एक्सप्रेस (15046), दुर्ग एक्सप्रेस (18203), कामाख्या एक्सप्रेस (19306), तुलसी एक्सप्रेस (22129), उद्योगकर्मी एक्सप्रेस (12943) समेत अन्य गाड़ियां ग्यारह जुलाई तक आरक्षण कोटे से बाहर हो जाएंगीं। रेल अफसरों के मुताबिक इससे अलग होने पर इन गाड़ियों में स्टेशन से जनरल टिकट लेकर सफर किया जा सकेगा। इसके पहले 30 जून तक झांसी मंडल से गुजरने वाली 163 विभिन्न गाड़ियां आरक्षित कोटे से बाहर की जा चुकीं। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि 11 जुलाई तक रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुल 239 गाड़ियां इस कोटे से बाहर हो जाएंगीं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़े 7 जिलों के 75 विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट क्लास की सौगात

यह भी पढ़ें - झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2