बाढ़ की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों को मंत्री ने किया सचेत

जिले के प्रभारी मंत्री/ श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था......

बाढ़ की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों को मंत्री ने किया सचेत

हमीरपुर, 

कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

जिले के प्रभारी मंत्री/ श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य कराने पर मुख्यमंत्री से सम्मानित होने वाले पांच ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 10 ग्राम सचिवों को लैपटॉप वितरित किए।

यह भी पढ़ें- बांदाः इन मांगों को लेकर दृष्टिहीन छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का जनपद स्तर / जमीनी स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो। इस पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान है। कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे तथा विकास कार्य गांव गांव तक पहुंचे। तहसील, ब्लाक, थाने स्तर पर ही समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।



उन्होंने स्वास्थ्य, अन्ना गोवंश संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना, आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों को अभी से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अराजक तत्वों व गुंडों पर निरंतर कार्रवाई की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।



बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति, जिलाधिकारी डॉ.चंद्रभूषण, पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- "शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता के अतुल्य बलिदानों को पत्रकारों का सहृदय नमन" : दिनेश निगम दद्दा जी

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0