कानपुर में सर्राफा दुकानदार पिता-पुत्र को गोली मार बदमाशों ने लूटा बैग

एम ब्लाक किदवई नगर निवासी सुरेश वर्मा की वाई ब्लाक में गायत्री ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह दुकान..

कानपुर में सर्राफा दुकानदार पिता-पुत्र को गोली मार बदमाशों ने लूटा बैग

  • किदवई नगर थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना, दुकान बंद करके पिता-पुत्र जा रहे थे घर
  • बैग लूटकर बदमाश बगैर नम्बर की बोलेरो से भागे बदमाश

एम ब्लाक किदवई नगर निवासी सुरेश वर्मा की वाई ब्लाक में गायत्री ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर रहे थे। उनके साथ 30 वर्षीय बेटा शशांक वर्मा भी था। दुकान बंद करने के बाद जैसे ही वह घूमे वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इसके बाद बदमाश बैग लेकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें - व्हाट्सएप पर हिन्दू देवियों की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले को बांदा पुलिस ने खोज निकाला

  • घटना की सूचना पर शहर भर में शुरू की गई चेकिंग
  • चेकिंग में पनकी के भौती फ्लाईओवर के पास पकड़ी गई संदिग्ध बोलेरो

घटना की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, सहायक पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी व आनन्द प्रकाश तिवारी, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीष सोनकर ने पहुंचकर जांच शुरू की। त्वरित गति से शुरू हुई चेकिंग में पुलिस ने पनकी थाना क्षेत्र में भौती फ्लाईओवर के पास एक सन्दिग्ध बोलेरो पकड़ी, जिसमें सवार सात लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : इंसानियत को शर्मसार करने वाली बांदा की यह घटनाएं

  • बोलेरो के अंदर सात संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी
  • पुलिस आयुक्त, डीसीपी दक्षिण व अन्य अधिकारी मौके पर

सुरेश को गोली दाहिनी बाजू पर लगी और आरपार हो गई। यह देखकर सुरेश का बेटा शशांक पड़ोस की दुकान ग्लोरी बेकरी की ओर भागा। तभी बदमाशों ने शशांक को भी गोली मार दी।दोनों घायलों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सुरेश ने पूछताछ में बताया कि बैग के अंदर एक लैपटॉप व कुछ कागज थे।

घटना के सम्बंध में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि वारदात को गंभीरता से लिया जा रहा है। घटना के अनावरण के लिए 06 टीमें बनाई गई है। सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी के भागने का रूट ट्रेस हुआ है। एक संदिग्ध बोलेरो में सात लोग पकड़े गए है उनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें - फर्जी विद्युत अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोचा

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1