मॉनीटरिंग कमेटी ने निरीक्षण् के बाद अनाथालय को बताया माल गोदाम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के तत्वाधान में वृद्धा आश्रम, नरैनी रोड, बांदा का औचक निरीक्षण किया...

मॉनीटरिंग कमेटी ने निरीक्षण् के बाद अनाथालय को बताया माल गोदाम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के तत्वाधान में वृद्धा आश्रम, नरैनी रोड, बांदा का औचक निरीक्षण किया गया। वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण मॉनीटरिंग कमेटी शेल्टर होम की अध्यक्ष अपर जिला जज बांदा, श्रीमती अनु सक्सेना, सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा  हेमन्त कुमार कुशवाहा एवं सदस्य  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा बी.डी. गुप्ता द्वारा किया गया । निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के प्रबन्धक  श्याम किशोर त्रिवेदी उपस्थित मिले। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

उपस्थिति पंजिका के अनुसार वृद्धाश्रम में दो गार्ड सहित कुल 16 कर्मचारी नियुक्त है। निरीक्षण के समय प्रबन्धक द्वारा संवासी उपस्थिति पंजिका, विजिटर्स रजिस्टर व स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि वृद्धाश्रम में कुल पंजीकृत 123 संवासियों के सापेक्ष 65 पुरुष व 15 महिला संवासी सहित कुल 80 संवासी उपस्थित एवं 43 संवासी अनुपस्थित पाये गये। जिन्हें प्रबन्धक द्वारा अपने घर, अस्पताल एवं निजी कार्यों से बाहर जाना बताया गया। 

यह भी पढ़ें - 66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के भूतल व प्रथम तल में कुल 105 बेड पाये गये। समिति के मत में वृद्वाश्रम में कुल पंजीकृत संवासियों की संख्या के सापेक्ष स्थान का अभाव है। ऐसे में पंजीकृत संवासियो की संख्या संदिग्ध है। रसोई घर की सफाई व्यवस्था उचित नही पायी गयी । काफी मक्खियां भोजन सामग्री पर एकत्र पायी गयी। इस पर प्रबन्धक को आदेश दिये गए कि स्वच्छता के नियमों का कड़ाई से पालन करे। समिति द्वारा बुन्देलखण्ड वैदिक सेवा संस्थान, अनाथालय बलखण्डी नाका बांदा में संचालित अनाथालय भवन का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

निरीक्षण के समय 7 बच्चे जिनमें दो वयस्क जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, उपस्थित मिले। अनाथालय की ओर से कोई भी व्यक्ति उपस्थित नही मिले। समिति के मत में अनाथालय परिसर में रखी वस्तुओं प्रथम दृष्टया यह साबित है कि यह परिसर एक माल गोदाम है जो किसी गुप्त व संदिग्ध उददेश्य से अनाथालय के नाम से संचालित हो रहा है। अनाथालय से सम्बन्धित कोई कर्मचारी, वस्तु या दस्तावेज निरीक्षण के समय समिति को नही मिला।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0