खुशखबरी : महोबा से कानपुर के ट्रेन रुट के लिए बहु प्रतीक्षित कार्ड लाइन हुई स्वीकृत

झांसी-मानिकपुर ट्रेक पर मटौन्ध स्टेशन से निकलेगी लाइन,16.5 किमी लंबी लाइन इचौली स्टेशन के पास बांदा-कानपुर रुट से मिलेगी..

खुशखबरी : महोबा से कानपुर के ट्रेन रुट के लिए बहु प्रतीक्षित कार्ड लाइन हुई स्वीकृत
फाइल फोटो

झांसी-मानिकपुर ट्रेक पर मटौन्ध स्टेशन से निकलेगी लाइन,16.5 किमी लंबी लाइन इचौली स्टेशन के पास बांदा-कानपुर रुट से मिलेगी। नई कार्ड लाइन में एक नए स्टेशन की स्थापना भी प्रस्तावित है। इस लाइन बनने के उपरांत महोबा से कानपुर जाने वाली गाड़ी को बांदा नही जाना पडेगा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट एयरपोर्ट का 1,475 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा रनवे बनकर तैयार

झांसी-मानिकपुरखैरार-भीमसेन रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य मे इस लाइन का कार्य भी शामिल है। रेल मंत्रालय ने पूरे कार्य की 4200 करोड़ की धनराशि निर्गत की है। कार्य को समय सीमा में पूरा कराने के लिए सेक्सन वार अधिकारी भी नामित किये गए है।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी : खजुराहो से मुंबई, जम्मू के लिए दो नई ट्रेनों की सौगात

यह भी पढ़ें - रेलवे ने मुंबई के लिए स्पेशल दो ट्रेनों की सौगात दी, बुंदेलखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी

What's Your Reaction?

like
7
dislike
4
love
3
funny
3
angry
1
sad
3
wow
2