देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 63.25 हुआ

देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब साढ़े नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 606 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,915 तक पहुंच गई है...

Jul 16, 2020 - 13:59
Jul 16, 2020 - 14:00
 0  7
देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 63.25 हुआ
Country Corona Update

नई दिल्ली

  • 24 घंटे में 32,695 नए मामले आए सामने, 606 लोगों की हुई मौत

गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,31,146 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,782 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 6,12,814 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63. 24 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें : डिजिटल वर्ल्ड का सबसे बड़ा हमला

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी

अंडमान और निकोबार- 176(+10), आंध्रप्रदेश में 35451 (+2432), अरुणाचल प्रदेश- 462, असम-18666(+859), बिहार-20612(+1328),चंडीगढ़-625(+25),छत्तीसगढ़-4539(+160), दिल्ली- 116993 (+ 1647), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 539(+19), गोवा -2951(+198), गुजरात-44552(+915), हरियाणा- 23,306(+678), हिमाचल प्रदेश- 1341(+32), झारखंड- 4320(+229), कर्नाटक- 47253 (+3176), केरल-9553(+623), मध्यप्रदेश-19643(+638), महाराष्ट्र- 2,75,640 (+7985), मणिपुर-1700(+28),मिजोरम-346(+28),मेघालय-238,नगालैंड-902(+8),ओडिशा-14898(+618),पुदुचेरी-1596(+65),पंजाब-8799(+288),राजस्थान-26437(+868),सिक्किम-220(+11),तमिलनाडु-151820(+4496), तेलंगाना- 39342(+1597), त्रिपुरा-2268(+98), जम्मू और कश्मीर-11666, लद्दाख-1142, उत्तरप्रदेश में 41383, उत्तराखंड-3785, पश्चिम बंगाल- 34427 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : सावधान! होने वाली है इन जिलों में भारी बारिश

 हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0