बाँदा पुलिस चौकी के अंदर घुसकर शिकायत कर्ता के साथ मे दबंगों के द्वारा गाली गलौज मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया में लगातार हो रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। दबंगों की दबंगई , भद्दी भद्दी गालियां देते दिखाई पड़ रहे हैं..
सोशल मीडिया में लगातार हो रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। दबंगों की दबंगई , भद्दी भद्दी गालियां देते दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस चौकी में घुसकर एक महिला फरियादी और उसके पति को किस तरह से गाली गलौज कर छीना झपटी कर रहे हैं दबंग। वहीं पर खड़े पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ तमाशबीन बना है। दबंगों के सामने चौकी पुलिस भी घुटने टेके नजर आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष के दरवाजे पर कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी बात को लेकर महिला ने शराब पीने से मना किया और इनकी शिकायत और जानकारी देने पुलिस चौकी पहुंच गई। यह वायरल वीडियो नगर कोतवाली नगर के मर्दन नाका पुलिस चौकी का है। वही जब वायरल वीडियो के बारे में शहर कोतवाली प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गई हैं।
यह भी पढ़ें - बांदा : एंटी करप्शन झांसी की टीम ने रिश्वत लेते हुए पीआरडी के बीओ को रंगे हाथ पकड़ा
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : अराजक तत्वों ने ज्योतिषाचार्य उनके बेटे व शिष्य पर किया चाकू से जानलेवा हमला
यह भी पढ़ें - बांदा : थाने से चंद कदम की दूरी पर गल्ले की दुकान में चौकीदार की हत्या
#बाँदा पुलिस चौकी के अंदर घुसकर शिकायत कर्ता के साथ मे दबंगों के द्वारा गाली गलौज मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल@bandapolice @DM_Banda1 @SacChaturvedi @shyamjinigam @PrasoonBundeli #banda #bandapolice #Police #VideoViral #ViralVideo pic.twitter.com/YtL01POG7x
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) August 27, 2022
प्रकरण में शराब के नशे में दो पक्षों में मारपीट और कहासुनी हुई जिन्हें थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
— Banda Police (@bandapolice) August 27, 2022