प्रचंड गर्मी में बांदा शहर के इन इलाकों में 2 दिन नहीं रहेगी 5 घंटे बिजली

जनपद बाँदा में इस समय भीषण गर्मी पड रही है, तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। ऐसे में बिजली विभाग शहर के कई इलाकों में..

प्रचंड गर्मी में बांदा शहर के इन इलाकों में 2 दिन नहीं रहेगी 5 घंटे बिजली
रेलवे स्टेशन बांदा

जनपद बाँदा में इस समय भीषण गर्मी पड रही है, तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। ऐसे में बिजली विभाग शहर के कई इलाकों में 5 घंटे विद्युत  आपूर्ति ठप्प करके लोड बढ़ाने का काम करेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी तुलसी नगर चिल्ला बांदा ने बताया कि विद्युत वितरण खंड चिल्ला रोड के अधीन तुलसी नगर विद्युत उप केंद्र में संचालित होने वाले फीडर नवाब टैंक फीडर पर अत्यधिक लोड होने के कारण आए दिन होने वाले फाल्ट एवं विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए फीडर के लोड का विभाजन कराया जा रहा है।

जिस कारण नवाब टैंक फीडर से विद्युत आपूर्ति पा रहे मोहल्लों गायत्री नगर, आजाद नगर, लोहिया पुल, चमरौडी चौराहा, खूंटी चौराहा, शास्त्री नगर कुशवाहा नगर आदि में 22 और 23 मार्च को सुबह 10 बजे से 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

powerhouse electricity banda up, bundelkhand news banda

यह भी पढ़ें - हाय दैय्या ! चैत्र में ही दिखने लगी वैशाख जैसी गर्मी, पारा 38 डिग्री के पार

यह भी पढ़ें - बांदा : इतने केंद्रों में 40208 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे, यह अफसर नकल रोकने को किए गए तैनात

यह भी पढ़ें - अरे रे रे..ये क्या हो गया, रेलवे क्रॉसिंग खुली रही और इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजर..

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
3
funny
0
angry
2
sad
3
wow
2