झांसी-आगरा के बीच ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी, दो दिन झांसी-ललितपुर पैसेंजर नहीं चलेगी

झांसी-धौलपुर के बीच मोरेना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम कराया जाना है। इसको देखते हुए...

झांसी-आगरा के बीच ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी, दो दिन झांसी-ललितपुर पैसेंजर नहीं चलेगी

झांसी-धौलपुर के बीच मोरेना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम कराया जाना है। इसको देखते हुए रेल प्रशासन ने 12 एवं 13 जनवरी को झांसी-आगरा के बीच चलने वाली चार सवारी गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - नए साल में चित्रकूट मंडल की सड़कों पर दौड़ेगी हाईटेक बसें, सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर चलेंगी

रेल अफसरों के मुताबिक जिनको निरस्त किया गया उनमें झांसी-आगरा गाड़ी संख्या 11807, 11808, 11901 एवं 11902 शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें 12 एवं 13 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा इस सेक्शन पर चलने वाली दूसरी गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ते से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके चलते कई गाड़ियां विलंब से चलेंगी।

इनमें कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (18237) 5 से 13 जनवरी के बीच करीब 80 मिनट विलंब से चलेगी। कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12641) 70 मिनट, मदुरै से निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12651) 70 मिनट एवं तिरुपति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12707) 70 मिनट विलंब से चलेगी। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक तेरह जनवरी के बाद यह ट्रैक सामान्य हो सकेगा।

यह भी पढ़ें - झांसी में दंपति के साथ लूट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

वही झांसी-बीना रेलखंड में तीसरी लाइन के बसई स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते पांच से छह जनवरी के बीच झांसी-ललितपुर पैसेंजर गाड़ी संख्या (01811/ 01812) को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या (01819/01820) ललितपुर-बीना पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस छह जनवरी को करीब एक घंटे विलंब से चलेगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0