बुन्देलखण्ड में इस बार मूंग की होगी बंपर पैदावार

बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और आसपास के तमाम इलाकों में अब मूंग की खेती का लगातार दायरा बढ़ रहा है...

बुन्देलखण्ड में इस बार मूंग की होगी बंपर पैदावार

मूंग की खेती का भी लगातार बढ़ रहा दायर

हमीरपुर। बुन्देलखण्ड में इस बार मूंग की बंपर पैदावार नहीं होगी। पिछले साल की तुलना में करीब पांच फीसदी हेक्टेयर का रकबा मूंग की खेती का बढ़ा है। सर्वाधिक मूंग की खेती बुंदेलखंड की वीरभूमि महोबा में अबकी बार होगी जिसकी बोआई भी अधिकांश इलाकों में हो चुकी है।

बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और आसपास के तमाम इलाकों में अब मूंग की खेती का लगातार दायरा बढ़ रहा है। खरीफ की फसलों में मूंग की खेती को किसान प्राथमिकता देते थे इसीलिए इस साल इसकी खेती का रकबा शासन ने बढ़ाया है। पिछले कई सालों से इसकी खेती का क्षेत्रफल यहां तेजी से बढ़ रहा है। शासन ने पिछले साल मूंग की खेती चौदह हजार से ज्यादा हेक्टेयर क्षेत्रफल में कराए जाने का टारगेट शासन ने दिया थाम लेकिन टारगेट से ज्यादा हेक्टेयर एरिया में मूंग की पैदावार हुई थी। बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम बांदा मंडल के सभी जिलों में डिपार्टमेंट के लक्ष्य से ज्यादा मूंग की फसल का उत्पादन हुआ था।

यह भी पढ़े : GOLD की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी स्थिर

हमीरपुर के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि इस साल खरीफ की फसलों में मूंग की खेती मंडल के हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट जिले में करीब बीस हजार हेक्टेयर में कराई जा रही है। इसके लिए किसान खेतों में मूंग की बोआई भी कराई है। उन्हाेंने बताया कि पिछले साल मंडल में चौदह हजार से हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की बोआई हुई थी। उपनिदेशाक ने बताया कि इस साल मूंग की खेती का ग्राफ पिछले खरीफ के सीजन की तुलना में काफी बढ़ा है। उन्हाेंने बताया कि काफी अर्से बाद इस साल अकेले हमीरपुर जिले में खरीफ की फसलों की पैदावार सवा लाख हेक्टेयर में कराए जाने की तैयारी है।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बीस हजार हेक्टेयर में होगी मूंग की खेती

यहां के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि हमीरपुर में अबकी बार करीब बीस हजार हेक्टेयर रकबे में मूंग की खेती कराई जा रही है। वहीं महोबा में दस हजार से अधिक क्षेत्रफल में मूंग की खेती होगी। बुंदेलखंड के बांदा में सत्ताइस सौ से अधिक हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की बोआई कराई जा चुकी है, जबकि चित्रकूट में सबसे कम करीब बाईस सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंग की खेती इस साल किसान कर रहे है।

यह भी पढ़े : उप्र : रसूखे में किसानों का संकट मोचक बनी योगी सरकार

मूंग की खेती में बुन्देलखण्ड का हमीरपुर आया दूसरे स्थान पर

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के हमीरपुर कभी मूंग की पैदावार में पहले पायदान पर था लेकिन इस साल ये दूसरे पायदान पर आ गया है। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम बांदा मंडल में महोबा जिला मूंग की फसल की पैदावार में पहले पायदान पर है। यहां साढ़े दस हजार से अधिक हेक्टेयर एरिया में मूंग की बोआई किसान कर रहे है। उन्हाेंने बताया कि मंडल में मूंग की खेती धार्मिक नगरी चित्रकूट क्षेत्र चौथे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश पुलिस को 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक मिले

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0