मकान दिलाने के नाम पर दिव्यांग बैंक कर्मी से, इस युवती ने 20 लाख की ठगी की

मकान दिलाने का झांसा देकर एक युवती ने दिव्यांग बैंक कर्मी से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने आरोपित से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने धमकी देते हुए..

Jan 27, 2025 - 23:41
Jan 27, 2025 - 23:44
 0  2
मकान दिलाने के नाम पर दिव्यांग बैंक कर्मी से, इस युवती ने 20 लाख की ठगी की
बांदा: मकान दिलाने का झांसा देकर एक युवती ने दिव्यांग बैंक कर्मी से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने आरोपित से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने धमकी देते हुए जान से मरवाने की बात कही। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है।
जैरली कोठी मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार, जो आर्यावर्त बैंक में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं और दृष्टिहीन हैं, ठगी का शिकार हुए। दो साल पहले जाफरगंज, फतेहपुर की रहने वाली राज प्रिया सिंह नामक युवती ने उनके घर आकर खुद को बीमा एजेंट बताया था। धीरे-धीरे युवती ने सुरेश और उनकी पत्नी राधा का विश्वास जीत लिया।
राज प्रिया ने सुरेश को मकान या प्लॉट दिलाने का भरोसा दिलाकर पहले डेढ़ लाख रुपये बयाना के तौर पर लिए। बाद में उसने मकान दिलाने के नाम पर दिव्यांग होने का फायदा उठाते हुए सुरेश को और पैसे देने के लिए राजी कर लिया। सुरेश ने बैंक से लोन लेकर किश्तों में कुल 20 लाख रुपये युवती को दे दिए।
कुछ समय बाद, जब सुरेश ने पैसे के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो युवती ने फोन पर कहा कि वह दिल्ली में पढ़ाई कर रही है और भविष्य में उससे संपर्क न करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की चेतावनी भी दी।
सुरेश ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि युवती को दिए गए पैसे की बैंक डिटेल उनके पास है। उन्होंने पुलिस से ठगी करने वाली युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0