झांसी में तीन कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत 

झांसी में तीन कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत 

अकाश कुलश्रेष्ठ@ झांसी

झांसी में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी शुरु हो गई है। जिस तरह से कोरोना पीड़ित मरीज लगातार ठीक हो रहे थे, ऐसा माना जा रहा था कि अब कारोना में बे्रक लग गया है लेकिन आज कोरोना फिर से वापस आ गया। देर रात कोविड-19  के कुल 71 नमूनों की रिपोर्ट आ गई। इनमें से 3 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 3 में से एक की मौत हो गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से 5 वी मौत हुई है। मृतक के गुर्दे काम करना बंद कर गए थे। उसे डाॅयलिसिस के लिए लाया गया था। अब जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 4 है। जबकि 26 संक्रमित उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 

 जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने 27 मई को लिए गए कुल 71 नमूनों की रिपोर्ट के रिजल्ट की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5 वें कोरोना पाॅजिटिव की मौत हुई है। मृतक का नाम 50 वर्षीय राकेश साहू निवासी चिरगांव बताया जा रहा है। उसे किडनी फेल्योर की स्थिति में आपातकालीन वार्ड में बुधवार की सुबह भर्ती कराया गया था। उसका डाॅयलिसिस कराया जाना था। राकेश की उपचार के दौरान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मौत हो गई थी। इस दौरान उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था। जो देर रात पाॅजिटिव आया।

वहीं एक अन्य महिला मरीज बताई जा रही है। जो उन्नाव गेट बाहर निवासी है। और गर्भवती भी है। जबकि तीसरा मरीज बंगरा से बताया जा रहा है। जो गुरुग्राम से वापस लौटा बताया गया है। हालांकि सभी पाॅजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करते हुए उनका उपचार किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के मरीज चिरगांव, बंगरा गाँव, मऊरानीपुर भैरव खिड़की उन्नाव गेट एरिया से सामने आए हैं।  इन्हे जिला प्रशासन ने देर रात से ही सील कर दिया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0