मानिकपुर झाँसी रेलखंड के दोहरीकरण कार्यो को गति देने, जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

झाँसी-मानिकपुर दोहरीकरण परियोजना को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से..

मानिकपुर झाँसी रेलखंड के दोहरीकरण कार्यो को गति देने, जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

झाँसी-मानिकपुर दोहरीकरण परियोजना को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से शुक्रवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत मानिकपुर-झाँसी रेलखंड का महाप्रबंधक निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने उक्त रेलखंड के मध्य आने वाले स्टेशनों, खंडों और पुलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के सघन निरीक्षण के साथ-साथ मानिकपुर-झांसी खंड का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मानसून के दृष्टिगत उक्त रेलखंड के पीपरी नाल, बेतवा नदी पुल आदि का सघन निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें - झांसी विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनकर अपने कॅरियर को संवार सकते हैं

इसके अतिरिक्त उन्होने हरपालपुर स्टेशन तथा माल गोदाम को भी देखा तथा कर्मचारियों का कार्य के प्रति ज्ञान, हरपालपुर माल गोदाम में कार्य प्रणाली का अध्यन सहित चल रहे दोहरीकरण कार्यों की समीक्षा की।  विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान  प्रमोद कुमार द्वारा रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टाधलेशनों जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया ।

मानिकपुर-झाँसी रेल दोहरीकरण (Manikpur-Jhansi Rail Doubling)

निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर  ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, दोहरीकरण के निर्माण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया तथा ट्रैक की गुणवत्ता (राइडिंग क्वालिटी) का सही आंकलन किया।

मानिकपुर-झाँसी रेलखंड के सघन निरीक्षण उपरान्त प्रमोद कुमार झाँसी से पारीछा थर्मल रेलवे साइडिंग पहुचे जहाँ पर रेलवे तथा प्लांट स्टाफ के साथ समन्वय बैठक की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - ट्रेन में सफर के दौरान यात्री का आई पैड छूटा, डिप्टी टीएस ने यात्री तक पहुंचाया

यह भी पढ़ें - झाँसी : सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, सिपाही सस्पेंड

मानिकपुर-झाँसी रेल दोहरीकरण (Manikpur-Jhansi Rail Doubling)

मानिकपुर-झाँसी रेल दोहरीकरण (Manikpur-Jhansi Rail Doubling)

मानिकपुर-झाँसी रेल दोहरीकरण (Manikpur-Jhansi Rail Doubling)

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
6
funny
2
angry
0
sad
2
wow
3