बाँदा : इलेक्ट्रानिक लाइन टूटने से साढे ताीन घंटों तक ट्रेनें रही बाधित

इंजन में फंसकर इलेक्ट्रानिक लाइन फंसकर टूट गई, इससे साढे ताीन घंटों तक इंटर सिटी समेत अन्य ट्रेनें बाधित रहीं, इलेक्ट्रिक लाइन बनने के बाद दोबारा ट्रेनों का

बाँदा : इलेक्ट्रानिक लाइन टूटने से साढे ताीन घंटों तक ट्रेनें रही बाधित

इंजन में फंसकर इलेक्ट्रानिक लाइन फंसकर टूट गई। इससे साढे ताीन घंटों तक इंटर सिटी समेत अन्य ट्रेनें बाधित रहीं। इलेक्ट्रिक लाइन बनने के बाद दोबारा ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सका है।

यह भी पढ़ें - बांदा के कोने कोने में फैला कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार

यह भी पढ़ें - यूपी में लॉकडाउन को लेकर, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

बुधवार शाम एक इंजन मालगाड़ी में लगने के लिए लूप लाइन में शंटिग कर रहा था। इसी बीच स्टेशन के आगे इलेक्ट्रिक लाइन का तार ओवर हेड इक्यूपमेंट फंसकर टूट गया। तार टूटकर नीचे पटरी में गिरने से करंट फैलने का खतरा बन गया।

चालक की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने लाइन का संचालन बंद कराया। काफी देरतक इंजन वहीं मौके पर खड़ा रहा। इंटर सिटी को तीन घंटे तक डिगवाही स्टेशन में रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ें - CBSE Board Exams : सीबीएसई की 10 वी परीक्षाएं हुई रद्द और 12 बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

इसी तरह कानपुर पैसेंजर भी करीब सवा घंटे तक बाधित रही। अन्य माल गाड़ियों का संचालन भी ठप्प रहा। रेलवे के टैक्शन पावर कंट्रोल के जेई व इंजीनियरों ने पहुंचकर लाइन को सही कराया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका।

मौके पर स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा व आरपीएफ के कर्मी मौजूद रहे हैं। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि लाइन बनने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया है। अब किसी तरह की दिक्कत नहीं है। इलेक्ट्रिक लाइन कैसे अचानक फंसकर टूटी है। संबंधित विभाग इसकी जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी के निर्देश, रोजाना 100 से ज्यादा केस वाले जिलों में लागू करें कोरोना कर्फ्यू

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0