हमीरपुर में तिजोरी सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हुए, दो चोर मुठभेड में गिरफ्तार

हमीरपुर में मंगलवार रात असलहाधारी चोरों ने दो चौकीदारों को बंधक बना कर ज्वैलरी की दुकान को अपना निशाना...

हमीरपुर में तिजोरी सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हुए, दो चोर मुठभेड में गिरफ्तार

हमीरपुर

जेवरात लूटने के मामले में दो कांस्टेबल निलंबित

दो चौकीदारों को रस्सी से बांधकर दुकान से तिजोरी उखाड़कर ले गए बदमाश

डीआईजी ने भी लिया जायजा, खुलासा के लिए एसपी ने पुलिस की टीमें लगाई

हमीरपुर में मंगलवार रात असलहाधारी चोरों ने दो चौकीदारों को बंधक बना कर ज्वैलरी की दुकान को अपना निशाना बनाया था। चोर तिजोरी सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पांच चोर दिखाई दिए थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पैर में गोली लगी है। वहीं उनका एक साथी भागते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद कर ली है। दो चोर अभी फरार हैं।

यह भी पढ़ें - जापान के पूर्व मंत्री ने तीस सेंकेंड में बुंदेलखंड के विकास की गारंटी दी

ज्वैलरी की दूकान में चोरी का यह मामला सदर कोतवाली से चंद क़दम की दूरी पर सुभाष बाज़ार में हुआ था। 28 दिसंबर की रात लगभग दो बजे पांच असलहाधारी चोरों ने दो चौकीदारों को बंधक बनाया और दुकान का ताला तोड़ कर लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई थीं। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिटी फ़ॉरेस्ट इलाके में जब दबिश दी तो चोरों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो चोरों के पैर में गोली लगी। जिन्हें पकड़ लिया गया। एक को भागते हुए पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें - झांसी के उद्यमियों को बड़ा बाजार देने को (जीडा) को विकसित किया जाएगा

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये दोनों चोरों विजेंद्र उर्फ़ टीटू और रवि सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि तीसरा बिज्जू निषाद पुलिस हिरासत में है। चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद हो गई है। अब पुलिस को पकडे गए चोरों के दो साथियों की तलाश है।

यह भी पढ़ें - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सहित इन 6 रेलवे स्टेशनों के जल्द होगा कायाकल्प

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0