बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य में यूपीडा लायें तेजी : डीएम

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर यूपीडा..

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य में यूपीडा लायें तेजी : डीएम
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे / Bundelkhand Expressway

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर यूपीडा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि शासन से निर्धारित तय समय सीमा पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाये। 

यह भी पढ़ें - इसी साल के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वाहनों के दौड़ाने की है तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे / Bundelkhand Expressway

डीएम व एडीएम ने अचानक रविवार को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पहुंचकर फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। डीएम ने  एडीएम से कहा कि सड़क के लिए जो जमीन कम पड़ रही है उसकी तत्काल व्यवस्था करायें। यूपीडा कार्यदायी संस्था के अधिकारी काऊगारु को निर्देश दिये कि शासन से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त कार्य कराया जाये। 

यह भी पढ़ें - तीव्र गति से हो रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य, 55% भौतिक कार्य पूर्ण, देखिये यहाँ

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे / Bundelkhand Expressway

यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि मुख्य सड़क का कार्य  लगभग पूरा है। पुल के कार्य तथा टोल प्लाजा का कार्य चल रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के अगल-बगल लिंक रोड भी बनाई जा रही है। बागे नदी पर निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण में पिलर का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि बारिश से काम धीमा चल रहा है। 70 में 52 पिलर बन गये हैं। आरओबी के कार्य की मंजूरी भी शासन से मिल गई है। उस पर भी कार्य तेजी से हो रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाई जाये।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनते ही चित्रकूट से दिल्ली मा़त्र 5 घंटे में पहुंच जायेंगे

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे / Bundelkhand Expressway

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1