चित्रकूट : टपकती छत के नीचे मौत के साए में नौनिहाल पढ़ने को मजबूर

चित्रकूट के मानिकपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करोहा के प्राथमिक विद्यालय में टपकती छत के नीचे मौत के..

Sep 23, 2022 - 08:53
Sep 23, 2022 - 08:59
 0  2
चित्रकूट : टपकती छत के नीचे मौत के साए में नौनिहाल पढ़ने को मजबूर

चित्रकूट के मानिकपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करोहा के प्राथमिक विद्यालय में टपकती छत के नीचे मौत के साए में नौनिहालों की जिंदगी से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं विद्यालय में नियुक्त शिक्षा मित्र रमाशंकर ने कैमरे के सामने  आप बीती बताते हुए कहा कि विद्यालय में सिर्फ काम चलाऊ शौचालय, व रसोई है जहा जहरीले खतरनाक कीड़ों का विचरण हमेशा बना रहता है।

विद्यालय में 4 मजरों के 105 छात्र व छात्राएं आती है जो इस जर्जर भवन के कक्ष में टपकती छत के नीचे पठन पाठन करते हैं। जो हमेशा जान जोखिम भरा रहता है, वहीं  कार्यालय में रखी बच्चो कि खाद्यान्न सामग्री भी भीग कर खराब हो जाती है। तथा विद्यालय परिसर में मुख्य दरवाजा न होने के चले रात्रि में विद्यालय परिसर अन्ना गोवंशो की पशु  बाड़ा में तब्दील हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि विद्यालय प्रबन्धन द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद आज तक इस विद्यालय का मरम्मती व कायाकल्प क्यों नहीं कराया गया जबकि यह मतदान केंद्र भी है।

यह भी पढ़ें - युवा उद्यमी बृजेश त्रिपाठी को मसाले की विशिष्ट गुणवत्ता पर लखनऊ में हुए  पुरस्कृत

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कोणार्क सूर्य मंदिर का सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट, इनकी वजह से अधर में लटका

यह भी पढ़ें - क्रिकेटर चेतेश्वर पुजाना ने सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के कार्यों को सराहा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 1