वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का VGLB कोड नेम बदलेगा, ये होजायेगा अब नया कोड

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का कोड अभी VGLB कोड नेम से जाना जाता है...

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का VGLB कोड नेम बदलेगा, ये होजायेगा अब नया कोड

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का कोड अभी VGLB कोड नेम से जाना जाता है। अभी आप अगर किसी झाँसी से सफर करने वाले होते हैं तो ऑनलाइन यह VGLB कोड नेम से सर्च करते होंगे, और आसानी से सारी ट्रेनें आपको दिखनी लगती होंगी।

यह भी पढ़े - झांसी रेल मंडल में ये परियोजनाएं हो गई पूरी, पीएम से उद्घाटन कराने की तैयारी

लेकिन अब इस नाम से आपको सर्च नहीं करना है क्योंकि अब इसका कोड VGLB की जगह VGLJ होने जा रहा है। तो अगर आप झाँसी से ट्रेन में सफर या किसी ट्रेन की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको VGLB कोड से कुछ नहीं मिलेगा, इसकी जगह VGLJ नाम से सर्च करना होगा।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का कोड VGLB के स्थान पर VGLJ होगा। शीघ्र ही सिस्टम में अपडेट होने के पश्चात स्टेशन का नया कोड उपयोग में लाया जाएगा।

veerangna laxmibai jhansi railway station

आपको बता दें पहले इस स्टेशन का नाम झाँसी जंक्शन था जिसका कोड JHS था। रेल प्रशासन द्वारा 2 साल पहले ही इस स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई किया गया है, इस नाम को अपडेट करके अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन किया गया है और इसी को लेकर इसका कोड VGLJ किया जाना है।

यह भी पढ़ें - झांसी की रानी के महल की तरह बनाया जायेगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन, ऐसा होगा पुनर्विकास

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
3
funny
1
angry
2
sad
2
wow
1