मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल शेड झाँसी में किये गए विभिन्न उदघाटन

श्री संदीप माथुर द्वारा डीजल लोको शेड, झॉसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान..

मंडल रेल प्रबंधक  द्वारा डीजल शेड झाँसी में किये गए विभिन्न उदघाटन

संदीप माथुर द्वारा डीजल लोको शेड, झॉसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदीप माथुर ने डीजल शेड झाँसी द्वारा अनुरक्षित किया गया विद्युत इंजन नं० 24528 WAG7 का पूजन कर डीजल लोको शैड मे विद्युत इंजन के अनुरक्षण कार्य किये जाने का मार्ग प्रशस्त किया।

इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल इंजन की मरम्मत के कार्य में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण यंत्र- लैस एडजेस्टर टैस्ट कैलीब्रेशन मशीन का भी उदघाटन किया गया I लैस एडजेस्टर टैस्ट कैलीब्रेशन मशीन को अब से पूर्व साबरमती या सिलिगुडी भेजकर ओवरहाल कराया जाता था।

यह भी पढ़ें - ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ की परीक्षाएं इस बार होंगी ऑनलाइन, लीजिए पूरी जानकारी

उक्त यंत्र के संस्थापन से अब यह कार्य डीजल शेड में ही हो सकेगा, जिससे समय व राजस्व दोनों की बचत संभव होगी ।

इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक झॉसी द्वारा लोको(रेल इंजन) में लगने वाले सेफ्टी आइटम स्पीडोमीटर टैस्ट बैंच का उद्घाटन किया। जिससे लाइन पर होने वाले फेल्योर एवं असामान्य घटनाओं को कम करने मे मदद होगी। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक झॉसी द्वारा 16 टन क्षमता की रोड मोबाइल क्रेन का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

जिससे मैटेल हैन्डलिंग लोडिंग अनलोडिंग में शैड को सुविधा मिलेगी I  इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से पौधरोपण भी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा किया गया।

उदघाटन कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरान्त एक कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे डीजल शैड सम्बंधित विकास कार्यों पर सघन चर्चा हुई I  इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा(परिचालन), अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर (तकनीकी) वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) हरीश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) मयंक शांडिल्य एवं मंडल यांत्रिक इंजिनीयर (डीजल) शिवेंद्र सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I

यह भी पढ़ें -  बांदा में भी मिला मृत पक्षी, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं ?

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0