सरकारी विकास बैंक में तीनों भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय
जनपद में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक की तीनों शाखाओं में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है..

जनपद में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक की तीनों शाखाओं में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है।तीनों शाखाओं में भाजपा के अलावा किसी दूसरे प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल न किए जाने से तीनों का निर्विरोध चुना जाना तय है।
यह भी पढ़ें : असाध्य बीमारी नहीं है टीबी, जागरूकता से होगा बदलाव
उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक बांदा शाखा के लिए मटौंध निवासी शिव शरण शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र त्रिपाठी, जगराम सिंह, कल्याण सिंह, विजय बहादुर सिंह परिहार, अखिलेश नाथ दीक्षित, राकेश गुप्ता, सुनील राजपूत, राकेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, राकेश तिवारी व वर्तमान अध्यक्ष शिवचरण शुक्ला, प्रेमसागर दीक्षित, अनिल साहू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बांदा में फिर फूटा कोरोना बम, 40 संक्रमित मिले
इसी तरह नरैनी शाखा के लिए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया वही बबेरू शाखा के लिए विनय तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। तीनों ही शाखाओं पर किसी दूसरे दल द्वारा घोषित प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जिससे भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
What's Your Reaction?






