विकास पथ सेवा संस्थान ने वितरित किया टूल एवं डेमों किट

विकास पथ सेवा संस्थान ने सात प्रतिभाशाली महिलाओं को बिन्दी इंण्टरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से टूल...

Jun 24, 2024 - 01:32
Jun 24, 2024 - 01:34
 0  2
विकास पथ सेवा संस्थान ने वितरित किया टूल एवं डेमों किट

सात महिलाओं को बिन्दी इंण्टरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से किया वितरित

चित्रकूट(संवाददाता)। विकास पथ सेवा संस्थान ने सात प्रतिभाशाली महिलाओं को बिन्दी इंण्टरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से टूल एवं डेमो किट का वितरण कार्यक्रम कसहाई रोड स्थित कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष डा. प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सभासद शंकर प्रसाद यादव ने संस्थान के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रम गांव और स्कूलों में आयोजित कर रहा है। सोलर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है इस पर भारत सरकार भी काफी जोर दे रही है। उन्होने सभी महिलाओं से कहा कि आप सब संस्थान के निर्देशन में अपने गांव में सोलर की दुकान खोलकर एलईडी बल्ब, टार्च, लैम्प और एलईडी लाइटें आदि बनाकर सोलर उत्पादों की बिक्री कर अपने घर की आमदनी बढ़ाएं। संस्थान के अध्यक्ष डा प्रभाकर सिंह ने बताया कि विगत माह सात महिलाएं कुशी नगर प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर लौटी है। टेªनिंग के दौरान इन्हें दिवा लालटेन, सोलर लैम्प, चार्ज कंट्रोलर बनाने के साथ बैटरी पैनल का रिपेयरिंग एण्ड मेंटिनंेस का प्रशिक्षण दिया गया। ये महिलाएं गरीब घरों से थी। कम पढ़ी लिखी थी, लेकिन सोलर सखी के प्रशिक्षण से कढ चुकी है। दूसरे बैच की तैयारी हो रही है। 15-20 महिलाएं प्रशिक्षण के लिए जायेगी। ंस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह ने बताया कि यह वह महिलाएं हैं जो खुद कुछ करना चाहती है। इसीलिए इन सबने प्रशिक्षण में डिजिटल पेमेंट करना, भीम एप का उपयोग, ईमेल लिखना, इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल, साइबर सिक्यॉरिटी सीखा है। साथ ही इन्होंने एनरिच और सेल्स का भी प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम में डा विकास सिंह, गोपाल कृष्ण गुप्ता ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन  लवलेश सिंह ने किया। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, सोलर सखी रेखा गुप्ता, केता देवी, सुनीता, संगीता, राजाबेटी, ज्ञानगीता एवं शिवप्यारी सहित उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0