बांदा : केन नदी में सेल्फी लेते समय युवक हवा के झोंके से नदी में गिरा

शहर कोतवाली अंतर्गत भूरागढ़ स्थित केन नदी पर बने पुल पर बुधवार को एक युवक रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था..

Aug 31, 2022 - 08:52
Aug 31, 2022 - 08:56
 0  2
बांदा : केन नदी में सेल्फी लेते समय युवक हवा के झोंके से नदी में गिरा

शहर कोतवाली अंतर्गत भूरागढ़ स्थित केन नदी पर बने पुल पर बुधवार को एक युवक रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। तभी हवा के झोंके में सीधे केन नदी में गिर गया। नदी में बाढ़ के कारण  डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने की कोशिश की। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवक नदी पर बने पुल की रेलिंग में बैठकर मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। तभी वह हवा के झोंके में नीचे चला गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। जिससे पुलिस ने पहुंचकर कई गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की लेकिन पानी में तेज बहाव के कारण उसका पता नहीं कर सका। युवक अतर्रा चुंगी चौकी के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, विजय सिंह व बृजेश प्रजापति के बैरकों की तलाशी

यह भी पढ़ें - इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग शजर पत्थर की पैकेजिंग डिजाइन तैयार करेगी

यह भी पढ़ें - प्रयागराज डॉ अम्बेडकर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, देखें नयी समय सारिणी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 5
Funny Funny 0
Angry Angry 3
Sad Sad 6
Wow Wow 2