कृषि विश्वविद्यालय बांदा में महिला अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की महत्वकांक्षी योजना 'महिला अध्ययन केन्द्र'...

कृषि विश्वविद्यालय बांदा में महिला अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन
कृषि विश्वविद्यालय बांदा

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की महत्वकांक्षी योजना 'महिला अध्ययन केन्द्र' का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। महिला अध्ययन केन्द्र के प्रशिक्षण-कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथिए कुलपति, डा. यू.एस. गौतम विशिष्ट अतिथिए अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डा. वी.के. सिंह उपस्थिति में हुआ।

यह भी पढ़ें - उप्र का महोबा जिला कोरोना मुक्त, रिकवरी दर 98.5 फीसदी

इस कार्यक्रम में कुलपति ने अपने उद्बोधन में महिला अध्ययन केन्द्र के अन्तर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वावलम्बन के साथ-साथ उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण  के लिए प्रतिमाह विभिन्न विषयों पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एव दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा महिला अध्ययन केन्द्र महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की महत्वकांक्षी योजना हैजिसके अन्तर्गत बांदा कृषि एवं ंप्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा किए गये कार्यो को महामहिम द्वारा सराहा गया है।

साथ ही निदेर्शित किया गया है कि कृषि एवं सम्बन्धित विषयों के साथ ग्रामीण महिलाओं के सर्वागीण विकास एवं सशक्तिकरण को अन्य समसामयिक विषयों को भी सम्मिलित किया जाए।

सह अधिष्ठाता गृह विज्ञान डा. प्रिया अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभी महाविद्यलायों का सहयोग अपेक्षित है।महिला अध्ययन केन्द्र की प्रभारी डा. दीप्ति भार्गव ने केन्द्र का परिचय देत ेहुए प्रस्तावित कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया।

यह भी पढ़ें - बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना गायक को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम का संचालन गृहविज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डा. सौरभ तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. दीक्षा गौतम द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव, डा. एस.के. सिंह निदेशक प्रशासन एव ंअनुश्रवण डा. बी.के. सिंह अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, डा. जी. एस. पंवार अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, डा. एस.वी. द्विवेदी सह निदेशक प्रसार, डा. नरेन्द्र सिंह सह निदेशक शोध, डा. ए.सी. मिश्रा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डा. आनन्द चैबे  सह अधिष्ठाता गृह विज्ञान महाविद्यालय डा. प्रिया अवस्थी की विभागाध्यक्ष, कृषिप्रसार डा. भानुमिश्रा, मीडियाप्रभारी डा. बी.के. गुप्ता, कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा की गृह वैज्ञानिक डा. प्रज्ञा ओझा का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें - कलेक्ट्रेट में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को जमकर छकाया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0