महिला पुलिसकर्मी क्षेत्र में नियमित करें भ्रमण : सीओ
सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को थाना पहाड़ी में आयोजित गोष्ठी...
चित्रकूट। सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को थाना पहाड़ी में आयोजित गोष्ठी के दौरान पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महिला अपराध की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला बीट पुलिस कर्मी बीट में नियमित भ्रमण कर महिलाओं व बेटियों को यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090 व महिला हेल्प लाइन 1076 के बारे में भी जागरुक करें।