भोलेनाथ की नगरी में गैस पाइपलाइन का विश्व कीर्तिमान..

विश्व की सबसे लंबी एलपीजी पाइप लाइन के निर्माण के लिए जिले में बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं विशेष भूमि अध्याप्ति..

भोलेनाथ की नगरी में गैस पाइपलाइन का विश्व कीर्तिमान..
गैस पाइपलाइन (फाइल फोटो)

वाराणसी, 

विश्व की सबसे लंबी एलपीजी पाइप लाइन के निर्माण के लिए जिले में बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने भूमि पूजन किया।लगभग 2800 किलोमीटर विश्व की सबसे लंबी पाइप लाइन परियोजना से 34 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा।

varanasi gas pipeline bhoomipujan | gas pipeline india

इस पाइप लाइन की 43 किलोमीटर लम्बाई वाराणसी जिले में पड़ती है । कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन परियोजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है । 

यह भी पढ़ें - उत्तर मध्य रेलवे झाँसी : जीएम ने वैगन मरम्मत कारखाने का किया निरीक्षण

इस परियोजना के तहत गुजरात के कांडला टर्मिनल से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर तक एलपीजी का परिवहन इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विभिन्न बाटलिंग प्लांटों में होगा।

पिंडरा के हथिवार गांव में भूमिपूजन के दौरान परियोजना के सक्षम प्राधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी पिंडरा, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव, थानाध्यक्ष बड़ागांव एवं कार्यदायी संस्था आई.एच.बी.के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने बिकनी में ढ़ाया कहर

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0