कजली मेले के दंगल में पहलवानों ने दिखाये अपने अपने दांव पेंच

भारतीय पौराणिक तथा सांस्कृतिक सभ्यता को जीवित रखने के लिये विगत वर्षों को भांति इस वर्ष भी कजली मेले के....

कजली मेले के दंगल में पहलवानों ने दिखाये अपने अपने दांव पेंच

भारतीय पौराणिक तथा सांस्कृतिक सभ्यता को जीवित रखने के लिये विगत वर्षों को भांति इस वर्ष भी कजली मेले के उपलक्ष्य में बाबू साहब तालाब अतर्रा चुंगी में स्व. अरविन्द त्रिपाठी की स्मृति में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाते एक दूसरें को पटखनी देने की कोशिश की।

सर्वप्रथम बजरंग व्यायामशाला के प्रमुख संरक्षक एवं विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी के द्वारा राजेश पहलवान बड़ोखर व करन पहलवान बड़ोखर का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया गया। इसके बाद कार्यक्रम आयोजक राहुल त्रिपाठी एवं प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दूसरी कुश्ती मोहित गुप्ता कानपुर व शिवशंकर बड़ी बड़ोखर के बीच लड़ाई गई। बाद तीसरी कुश्ती आयोजक राजकिशोर तिवारी एवं प्रशांत सिंह द्वारा तुलसीदास छतरपुर व राजेश तिवारी तिंदवारा के बीच हुई।

इसी तरह रमेश पहलवान बनारस व प्रदीप पहलवान छोटी बड़ोखर के भाजपा नेता अमित सेठ भोलू,शिवपूजन गुप्ता,वन्दना गुप्ता द्वारा हाथ मिलाकर कुश्ती लड़ाई गई। दंगल में निर्णायक की भूमिका में रामदास पहलवान,जग्गू पहलवान, लोटन पहलवान रहे तथा कमेंट्रेटर की भूमिका में कमलेश यादव रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा का नाव हादसा, 24 घंटे के बाद भी लापता लोगों अब तक पता नहीं चला

दंगल के प्रमुख संरक्षक चन्द्रमोहन बेदी द्वारा बताया गया कि दंगल का आयोजन प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दूसरे दिन कजली महोत्सव के रूप में वृहद रूप से कराया जात है इस दंगल में कानपुर बनारस ग्वालियर सरधुवा बड़ोखर तथा नवाब टैंक बाँदा सहित आसपास के क्षेत्र के तमाम  नामी गिरामी पहलवान आते है तथा जीते हुए पहलवानो को पुरस्कार के रूप में  इनामी राशि विजेता ट्राफी प्रदान की जाती है।

दंगल में प्रमुख रूप सेरविमोहन जी,विवेक खरे जी,देवराज राजपूत जी,सचिन सोनकर,विमल निगम,हरीश वर्मा,रामप्रताप सोनी,मनीष मंगल,अभिषेक पाण्डेय,विश्राम कुमार धुरिया,भुवेन्द्र प्रजापति,अरविन्द गुप्त पप्पू ,राज बहादुर लखेरा,कमलेश राजपूत,रामदास,अंकेश कोस्टा,सुजीत कुमार,करन सोनकर,सूरज विश्वकर्मा रहे।

यह भी पढ़ें - सबसे पहले इस बौरा ने देखी थी डूबती नाव, उसी नाव की बना रहा था वीडियो

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक झरना का अद्भुत दृश्य आकर्षण का केन्द्र बना, आप भी अनोखे दृश्य का आनंद लें

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0