तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को संकल्पित है योगी सरकार

भारत सरकार से एनओसी मिलने के बाद लगभग ढाई वर्ष से अवरूद्ध पड़ी मानिकपुर-कल्याणपुर होते हुये धारकुण्डी आश्रम तक जाने वाली सड़क के..

तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को संकल्पित है योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

  • पर्यटन विकास से बदलेगी  धर्म नगरी चित्रकूट की तस्वीर-आर के सिंह पटेल

भारत सरकार से एनओसी मिलने के बाद लगभग ढाई वर्ष से अवरूद्ध पड़ी मानिकपुर-कल्याणपुर होते हुये धारकुण्डी आश्रम तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का रास्ता प्रशस्त हो गया है। भूमि पूजन कर शिला पट्टिका का जनप्रतिनिधियों ने अनावरण किया है।

उप्र के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 04 किमी0 लम्बी धारकुण्डी आश्रम तक जाने वाले सीसी मार्ग निर्माण के लिये वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - सिगरेट और तंबाकू बेचने के लिए अब लेना होगा लाइसेंस, शासनादेश जारी

  • चित्रकूट में पर्यटन आधारित रोजगार की अपार संभावनाएं-आंनद शुक्ला

भूमि पूजन कार्यक्रम में धारकुण्डी आश्रम के संत वीरेन्द्र महाराज, संजय बाबा, रमाकान्त बाबा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। सभी अतिथियों का लोनिवि के अधिकारियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने किया। 

इस मौके पर लोनिवि राज्यमंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि रानीपुर वन्यजीव विहार से लेकर मध्य प्रदेश सीमा तक सड़क बहुत पहले बन गई थी। धारकुण्डी आश्रम तक 04 किमी0 तक की सड़क वन विभाग से एनओसी न मिलने के कारण अवरूद्ध पड़ी थी जिसके लिये मुख्यमंत्री योगी जी से उन्होंने और लोनिवि मंत्री/उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने पैरवी करके एनओसी दिलाने में सफलता पाई इसके लिये उन्होंने योगी जी का आभार जताया कहा कि अब पर्यटकों को धारकुण्डी आश्रम तक आने जाने में इस सड़क के बन जाने से सहूलियत होगी। 

पर्यटन विकास को संकल्पित है योगी सरकार, chandrika prasad upadhyay, r ksingh patel banda chitrakoot sansad

यह भी पढ़ें - डीएम ने देवांगना एयरपोर्ट चित्रकूट के निर्माण प्रगति को लेकर किया औचक निरीक्षण

  • वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ धारकुण्डी आश्रम मार्ग का भूमि पूजन

सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी मजरा-पुरवा सम्पर्क मार्ग से वंचित नहीं है चित्रकूट के 80 कोसीय परिधि में सड़कों का जाल भाजपा सरकार में ही बिछाया गया है। चित्रकूट आने जाने वालों को अब कोई दिक्क्त नहीं होगी। धारकुण्डी आश्रम प्राकृतिक सौन्दर्य और धार्मिक स्थल है यहां देश-विदेश से भी पर्यटक आते हैं। इसके लिये उन्होंने योगी जी सहित आश्रम के संत-महंतों को भी धन्यवाद दिया। 

मुख्यमंत्री ने ढाई वर्ष से रूके कार्य को एनओसी दिलाकर बहाल कराया इसके लिये हम सब आभारी हैं। लोनिवि के अधिशाषी अभियन्ता अरविन्द कुमार ने सड़क के बारे में जानकारी देकर बताया कि रानीपुर वन्यजीव विहार के अन्दर 19.9 किमी0 सड़क है जिसमें 15.9 किमी0 सड़क  पहले बन चुकी है।

यह भी पढ़ें - श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ में खरीदी गई जमीन को 10 मिनट बाद ही 18.5 करोड़ 

एनओसी न मिलने के कारण 04 किमी0 सड़क अधूरी पड़ी थी। जनप्रतिनिधियों की पैरवी से उक्त मार्ग के निर्माण की सारी बाधायें दूर हो गई हैं। अब शेष 04 किमी0 सड़क को हम लोग 03 माह के अन्दर गुणवत्ता के साथ बना देंगें।     

कार्यक्रम में लोक निर्माण खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता अरविन्द कुमार, सहायक अभियन्ता केएस गौतम, बीपी यादव, अवर अभियन्ता अमित कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, हरिगोपाल मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, समाजसेवी अवधेश त्रिपाठी, मंत्री पीआरओ पुष्पेन्द्र सिंह, नीरज गर्ग,  कल्याणपुर प्रधान विनय मिश्रा, रामपुर प्रधान आनन्द पटेल, पूर्व डीडीसी छोटेलाल, राजकुमार पाल, जियालाल पाल, पुरूषोत्तम अग्रहरि, गौरी कान्त पाण्डेय, राजा त्रिपाठी, विश्वास बाबू, मनोज तिवारी, संजय मिश्रा पूर्व प्रधान, पम्मू ठेकेदार समेत सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिश बैग से 140 कछुआ मिले

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1