योगी सरकार ने उप्र पिछड़ा आयोग का भी किया गठन, सहारनपुर के जसवंत सैनी बने अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के गठन के बाद योगी सरकार ने गुरुवार को उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग का भी गठन कर दिया..

योगी सरकार ने उप्र पिछड़ा आयोग का भी किया गठन, सहारनपुर के जसवंत सैनी बने अध्यक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ,

  • हीरा ठाकुर और प्रभुनाथ चौहान होंगे उपाध्यक्ष, 25 सदस्य भी हुए नामित

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के गठन के बाद योगी सरकार ने गुरुवार को उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग का भी गठन कर दिया।

सरकार ने सहारनपुर के जसवंत सैनी को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष और लखीमपुर के हीरा ठाकुर तथा गाजीपुर के प्रभुनाथ चौहान को उपाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य भी नामित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें - रानी लक्ष्मीबाई का बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा - मुख्यमंत्री

सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार मुजफ्फरनगर के जगदीश पांचाल, मेरठ के हरवीर पाल, अमरोहा के चन्द्रपाल खडगवंशी, गौतम बुद्ध नगर के विजेन्द्र भाटी, आगरा के राकेश कुशवाहा, झांसी के जगदीश साहू, चित्रकूट के रामरतन प्रजापति, अयोध्या के बलराम मौर्य व रघुनन्दन चौरसिया, चंदौली के शिवमंगल बियार, बलिया के देवेन्द्र यादव, देवरिया के डा0 त्रिगुणायक विश्वकर्मा, गोरखपुर के राम जियावन मौर्य, फतेहपुर के राधेश्याम नामदेव, अम्बेडकरनगर के धर्मराज निषाद, कानपुर के अरुणपाल, मैनपुरी की डा0 ममता राजपूत लोधी, मथुरा के घनश्याम लोधी, सहारनपुर की श्रीमती सपना कश्यप, बुलंदशहर के रवीन्द्र रजौरा, बस्ती के शिवपूजन राजभर, मुरादाबाद के गिरीश वर्मा, कानपुर के रमेश वर्मा निषाद, प्रयागराज के जवाहर पटेल, बौर वाराणसी के नरेन्द्र पटेल को आयोग का सदस्य नामित किया गया है। 

इससे पहले योगी सरकार ने बुधवार को उतर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन करते हुए आगरा के भाजपा नेता रामबाबू हरित अध्यक्ष को आयोग का अध्यक्ष और शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार तथा सोनभद्र के रामनरेश पासवान को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में भी 15 सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें - उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1