योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ..

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसकी घोषणा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - उप्र विधानसभा सत्र : योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का अनुपूरक बजट

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मान लिया है। दरअसल वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजा था।

यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पहली जुलाई 2021 से देय होगा। राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 26 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इसका भुगतान दिसम्बर के वेतन के साथ जनवरी में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - संगठित अपराध हमारी नस्लों को कर रहा है खत्म : कानपुर पुलिस आयुक्त

यह भी पढ़ें - मंत्री महाना ने दिखाई हरी झंडी, स्मार्ट सिटी कानपुर में दौड़ने लगी इलेक्ट्रिक बसें

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1