सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध 'योगी मॉडल'

उत्तर प्रदेश सरकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई...

सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध 'योगी मॉडल'
योगी सरकार

  • ट्विटर पर छाया #YogiModelAgainstCrime

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, उसे विभिन्न मंचों पर सराहना और मान्यता मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #YogiModelAgainstCrime टॉप पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें - विदेशी दूल्हा पाने की ख्वाहिश युवती को पड़ी भारी, पौने सात लाख गवाएं

ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में देर शाम 6.30 बजे तक #YogiModelAgainstCrime 14.8 हजार ट्वीट्स के साथ नंबर 1 पर चलने लगा। देर रात तक लोग लगातार इस हैशटैग पर ट्वीट करते रहे, जिससे काफी समय तक यह हैशटैग टॉप पर बरकरार रहा।गौरतलब है कि सीएम योगी दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में देश भर के गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

  • ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में नम्बर-01 स्थान पर है #YogiModelAgainstCrime

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हो रही है जिसका गुरुवार को पहला दिन रहा। इसी दौरान ट्विटर पर लोग 'योगी मॉडल' की तारीफ में इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने लगे। देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।

 एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश में योगी की अपराधों के खिलाफ नीति काफी सफल रही है, उसे अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपराध घटने से प्रदेश में भारी निवेश आने की संभावना है। एक यूजर ने तो लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। यह रामराज्य की ओर बढ़ते कदम हैं।

यह भी पढ़ें - दलहन उत्पादन में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी योगी सरकार

यह भी पढ़ें - मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से चली गई नवजात बच्चे की जान, दीपावली के नाम पर मांगा था 1500 रुपए

हिस

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1