जालौन में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आग का गोला

जालौन के राठ रोड पर दोपहर को एक चलती कार में आग लगने से कार सवार दंपत्ति और उसके बच्चे बाल-बाल बच गये..

जालौन में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आग का गोला

जालौन के राठ रोड पर दोपहर को एक चलती कार में आग लगने से कार सवार दंपत्ति और उसके बच्चे बाल-बाल बच गये, आग को देख सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। साथ ही वहां से निकलने वाले राहगीरों की मदद से कार में लगी आग को बुझाया। चलती कार में आग उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड ओवरब्रिज के पास लगी थी।

यह भी पढ़ें - जालौन में डीएम, एसपी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, दिए राहत पैकेज, साथ ही कही ये बड़ी बात

बताया गया है कि एक परिवार अल्टो कार से उरई से राठ की तरफ जा रहा था, तभी इंजन गर्म होने के कारण कार को चलाने वाले ने रोक दी और उसकी बोनट खोलते हुए चेक किया, जैसे ही कार की बोनट खोली, अचानक कार के इंजन ने आग पकड़ ली, जिससे कार आग का गोला बन गई। इसको देखते हुए वहां से निकलने वाले राहगीरों ने तत्काल कार में बैठी महिला और उसके बच्चों को बाहर निकालकर जान बचाई।

आग को बुझाने के लिए मिट्टी तथा बालू को डाला मगर आग की लपटें कम नहीं हुई, जिसे देख आसपास के लोग गीला बोरा लेकर इंजन पर डाला, तब कहीं जाकर आग को काबू किया जा सका। इस आग से बड़ी देर तक अफरा-तफरी मची रही। चलती कार में आग लगने का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें - शादी के चार माह बाद दुल्हन ससुराल से लाखों के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में पांच हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0